कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना सर्वमंगला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कनकी मुख्य मार्ग पर घटी है। मृतक की पहचान फणीश्वर यादव (39 वर्ष) के रूप में हुई है। फणीश्वर अपने बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी बीच कनकी मुख्य मार्ग पर ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में फणीश्वर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भेजा गया वहीं ट्रेलर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।