कोरबा में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार पिकअप नहर में गिरी, तेज बहाव में बह गए बच्चे सहित पांच लोग, तलाश जारी….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां पिकअप वाहन में सवार होकर मड़वारानी के समीप खरहरी गांव जा रहे ग्रामीणों की वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है।
घटना के बाद कई लोग नहर से बाहर निकलने में सफल हो गए। वहीं नहर में पांच लोगों की लापता हो जाने की जानकारी मिली है जिसमें महिलाएं सहित बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। पिकअप में सवार सभी लोग शक्ति जिले के रेड़ा गांव के निवासी थे जो कि मड़वारानी के समीप खरहरी में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे हैं। वहीं नहर में लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था जिसे उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नहर में हादसे का शिकर हुई पिकअप वाहन को निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि गोताखोरों की एक टीम सक्ती जिले के ग्राम नगरदा रवाना हुई है और नहर में उनकी तलाश की जा रही है।