चेकिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामदयाल के गाड़ी से मिले लाखों रुपए, पुलिस ने किया जब्त
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां पसान पुलिस ने चैकिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन से लगभग 11.50 लाख रुपये बरामद किया है। रुपयों को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके पसान क्षेत्र के ग्राम झुनकीडीह में ग्रामीणों से वोट हासिल करने के लिए रात के वक्त पहुंचकर खुद ही पैसा बांट रहे थे। इस दौरान पसान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की चैकिंग के दौरान नगदी रुपये मिले।