कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरपाली गांव में सतनामी समाज के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया और घर लौट आए। बताया गया कि समाज के लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र गए हुए थे। नरेंद्र मिरी के नाम की पर्ची खोजने के दौरान यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता के द्वारा जाति सूचक टिप्पणी की गई और कहां गया कि अगर चुनाव जीत जाएंगे तो उन्हें इसका परिणाम मिलेगा। गांव के लोगों ने इस बात को लेकर को अपमानित महसूस किया और मतदान का बहिष्कार कर दिया। इन लोगों ने प्रशासन से मांग की है की जाति सूचक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।