कोरबा: पति ने गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी अपने 2 साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। घर के अंदर 6 माह की मासूम बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर घटना की जानकारी हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कोतवाली थाना के दर्री रोड रामसागर पारा का है। मृतका की पहचान दुर्गा राजपूत के रूप में हुई है। दुर्गा की 2 साल पहले राजकुमार से शादी हुई थी। दोनों के 2 साल का बेटा और 6 माह की बच्ची है। बताया जा रहा है कि बीते 12 अप्रैल को दुर्गा का बर्थडे था। आरोपी पति ने पत्नी का बर्थडे धूमधाम से मनाया। अगले दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पति ने अपनी पत्नी को गला घोटकर मार डाला।
रविवार की दोपहर घर अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुर्गा की जमीन पर लाश पड़ी थी। मासूम बच्ची बिस्तर पर रो रही रही थी। आसपास के लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान दुर्गा की हत्या गला घोंटकर होना प्रतीत हुआ। वहीं मौके से राजकुमार और 2 साल का बेटा भी गायब मिले। ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई कि पति दुर्गा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद 2 साल के बेटे को साथ लेकर फरार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि 2 साल का बेटा हत्या का गवाह है, इसलिए आरोपी उसे भी साथ ले गया।
पुलिस को आसपास के लोगों से पूछताछ पता चला कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। हत्या से पहले पति-पत्नी के बीच जोरदार विवाद हुआ था, जिसकी आवाजें पड़ोसियों ने भी सुनी थीं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति राजकुमार की तलाश में जुटी हुई है।