कोरबा: शादी समारोह से लौट रही कार खेत में पलटी, बारातियों में मची चीख-पुकार, कई लोग घायल
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से लौट रही कार सड़क किनारे बिजली से टकराते हुए खेत में पलट गई। भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम पकरिया गांव के पास दोपहर के समय यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि कोरबा के बंधवाभांटा निवासी राजेश कुमार रजक की बारात मंगलवार की शाम रायगढ़ जिले के ग्राम जोगड़ा गई हुई थी। बुधवार की दोपहर बंधवाभांटा वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। ग्राम पकरिया गांव के पास सड़क किनारे बिजली से टकराते हुए खेत में पलट गई। घटना के बाद बारातियों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद राहगीरों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। वहीं कार में घायल लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया और इस घटना की सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कार का चालक शराब के नशे में था जिस वजह से यह हादसा हुआ है। कार में लगभग 6 से अधिक लोग सवार थे जिनमें से दुल्हन की बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।