कोरबा ब्रेकिंग: पॉम मॉल में गार्ड ने युवती से की मारपीट
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में युवती से मारपीट की गई है। जानकारी के मुताबिक युवती अपने भाई के साथ टाइगर 3 मूवी देखने पहुंची थी, इसी दौरान पार्किंग को लेकर गार्ड ने युवती से मारपीट कर दी। बहस बाजी के बाद युवती ने अपने परिजनों को इस घटना की सूचना दी वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने पहले तो गार्डो की जमकर धुलाई कर दी, फिर घटनास्थल पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची है , युवती का बयान ले लिया गया है। दोनों गार्डो को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।