KORBA: कोचिंग से लौट रहा बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार, मौके पर हुई मौत, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- कोरबा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह की है। मृतक का नाम शिवम राय उम्र 18 वर्ष पिता मिथिलेश राय झगरहा निवासी के रूप में पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि युवक कोचिंग क्लास से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान इंडस्ट्रियल एरिया के पास ट्रक के बाजू से निकलने की प्रयास में वह अनियंत्रित हो गया और उसकी बाइक स्लिप हो गई, जिससे वह नीचे गिर पड़ा तभी सामने से आ रही स्कूटी उसके हाथ को कुचलते हुए आगे बढ़ गई, इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही स्कूटी सवार भी नीचे गिर पड़े, जिन्हें चोटें आईं हैं। इस घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर पड़े बाइक सवार युवक को किनारे पहुंचाया। वही इस घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और आगे की कार्यवाही कर रही है।