KORBA: सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत, ट्रेलर ने मारी ठोकर
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में लगातार हादसों का दौर जारी है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है, और आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना दीपका थाना अंतर्गत चैतमा के ग्राम मांगामार हाईस्कूल के पास की है। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची दीपका पुलिस द्वारा ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की कार्यवाही कर रही है।
मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी सुनील सारथी के रुप में हुई है। युवक कुसमुंडा खदान में ठेकेदार था। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।