कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन तेज रफ्तार के कारण यहां कई लोग बड़े हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक और घटना सामने आई है। यहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक में सवार एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है । वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है।बाइक में सवार दोनों दोस्त 15 वर्षीय सुमित कुजूर और 16 वर्षीय सुरेंद्र कुजूर कहीं जा रहे थे. तभी ग्राम लामपहाड़ के पास एक मोड़ पर पिकअप वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसकी जांघ की हड्डी टूट गई है। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक का शव कब्जे में लिया गया है। वही घायल सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्यवाही कर रही है।