KORBA: सड़क हादसे में इंजीनियर की हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में लगातार हादसों का दौर जारी है। एक बार फिर सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी, जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक 30 वर्षीय गणेश यादव सैंडल गांव का रहने वाला था। वह कोरबा में एक ठेका कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात ड्यूटी के बाद वह अपने घर वापस लौट रहा था, उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर बाद राहगीरों की नजर घायल बाइक सवार पर पड़ी। इसके बाद तत्काल डायल 112 की टीम को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।