कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- कोरबा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में बाइक सवारी युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना उरगा थाना क्षेत्र की है। जहां अंजोरीपाली के ग्रामीण बैंक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन चालक ने बाइक क्रमांक CG 12 BH 2205 को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी व उनकी टीम मौके पर पहुंची। वही मृतक युवक की पहचान गिधौरी चारपारा निवासी संजय कंवर के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।