KORBA: बुजुर्ग की कुएं में मिली लाश, कल से था लापता
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कल से लापता बुजुर्ग युवक की आज सुबह कुएं में लाश मिली है, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र की है। जहां एक 25 फीट कुएं में किसी के डूबने की जानकारी मिली, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों की मदद से मृतक को कुएं से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान बाबू उरांव उम्र (55 साल) ढेलवाडीह निवासी के रूप मे हुई। मौके पर पहुंची मानिकपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।