कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों के कपड़े तालाब किनारे पड़े मिले। वही गोताखोर की टीम द्वारा लगातार बच्चों की तलाश जारी है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे एक ही घर के हैं।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर की है। जहां 13 वर्ष के दो मासूम बच्चे घर पर बिना बताए तालाब में नहाने पहुंचे थे, इसी दौरान में पानी की गहराई में डूब गए। कुछ बच्चों ने डूबते बच्चों को देखा इसके बाद तत्काल आसपास के लोगों को जानकारी दी। इस घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची है। गोताखोर की टीम द्वारा बच्चों की खोजबीन जारी है।