KORBA: दिवाली की रात दिए से लगी आग, महिला गंभीर रुप से झुलसी, मचा हड़कंप
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां दिवाली की रात आग की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला गंभीर रुप से झुलस गई है। पूजा करते वक्त दिए की आग ने उसका कपड़ों को पकड़ लिया और देखते ही देखते वहीं आग की चपेट में आ गई। घटना में वह करीब 75 प्रतिशत जल गई है जिसे पहले मेडिकल कालेज जिला अस्पताल में उपचार दिया गया, फिर उसे बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।
दिवाली की रात मुड़ापार क्षेत्र में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला पूजा करने के दौरान आग की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गई और उसका शरीर करीब 75 प्रतिशत जल गया है। बताया जा रहा है,कि लक्ष्मी बाई पूजा कर रही थी इसी दौरान दिए की आग ने उसके कपड़ों को पकड़ लिया और वो आग की लपटों से घिर गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। आस पास के लोगों ने जैसे-तैसे आग को बुझाया और मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में दाखिल कराया। महिला की स्थिती गंभीर देख प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है,कि लक्ष्मी पति के साथ घर पर रहती है उसके बच्चे कमाने खाने के लिए बाहर गए हुए हैं। बहरहाल महिला का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।