KORBA: तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर, हादसे में बुजुर्ग की मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- कोरबा जिले के बाकीमोंगरा थाना इलाके के डेलवाडीह के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। प्रदर्शनकारियों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है।