KORBA: डॉक्टर की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, इलाज के दौरान मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर विशाल तिवारी की हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर विशाल तिवारी (31 साल) सोमवार रात 11 बजे एनटीपीसी कॉलोनी के भीतर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क के किनारे मौजूद पेड़ से उनकी कार टकरा गई. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन खून नहीं रुकने की वजह से उनकी हालत गंभीर होने लगी. जिसके बाद उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल एनकेएच में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।