Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

KORBA: ट्रेलर चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

KORBA: ट्रेलर चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- कोरबा जिले से 4 ट्रेलर वाहन चोरी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मोह० मंसूर अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 दिसंबर को रात्रि करीब 09:30 बजे से 4 दिसंबर के सुबह 06:00 बजे के मध्य टीपी नगर महिन्द्रा शोरुम के सामने रोड किनारे से कोई अज्ञात व्यक्ति इसके पुराना ट्रेलर वाहन कमांक सीजी 12 एस 1305 जिसका इंजन नंबर 11E63136622 एवं चेचिस नंबर MAT44721283E13371 जिसे चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 545/2023 धारा 379 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


वही चौकी सीएसइबी एवं सायबर सेल टीम कोरबा के द्वारा घटनास्थल का बारीकि से अवलोकन कर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों कों खंगाले जाने पर संदिग्धों के पता चलने पर सायबर सेल टीम के सहयोग से संदिग्ध आरोपीगण की पतासाजी किया गया, जो मुख्य आरोपी भोलेष पाल पिता जगदीश प्रसाद जाति गढ़रिया उम्र 25 साल सा० हास्पिटल रोड दर्राखांचा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ०ग०) तथा उसके सहयोगी साथियों विनोद कुमार आदित्य पिता शिवकुमार जाति कहरा उम्र 35 साल सा० कहरापारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०), संदीप कुमार राय पिता तुलसी राय जाति सतनामी उम्र 28 साल सा० बाजारपारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) एवं किर्ती कुमार शर्मा उर्फ यश पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 28 साल सा० खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) हाल मुकाम वार्ड नं. 52 अशोकनगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर गहनता से पुछताछ करने पर टीपी नगर कोरबा से ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1837 को दिनांक 22.02.23 एवं ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 1305 को दिनांक 03.12.23 को स्याहीमुड़ी, दर्री से दिनांक 13.02.23 को ट्रेलर कमांक सीजी 22 ए सी 6619 व एसीबी कोल वासरी के सामने दीपका से दिनांक 26.11.23 को ट्रेलर कमांक सीजी 12 एस 6013 को चोरी कर गाजी खॉन तथा रासीद खॉन उर्फ बाबू निवासी सरोरा बस्ती उरला जिला रायपुर के पास बिकी करना बताये जिसके आधार पर वाहन खरीददार गाजी खॉन पिता सबीर खॉन उम्र 44 साल सा० नयापारा फूल चौक वार्ड नं. 49 थाना गोलबाजार जिला रायपुर व रासिद खॉन उर्फ बाबू पिता मोहम्मद खॉन उम्र 51 साल सा० गाजीनगर बीरगांव वार्ड क्रमांक 30 रायपुर थाना उरला जिला रायपुर को पकड़कर पुछताछ करने पर आरोपियों से 04 ट्रेलर वाहन कय करना स्वीकार किया गया तथा सभी ट्रेलर वाहनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अपने परिचित एक अन्य कबाड़ व्यवसायी के पास बिकी कर देना बताया गया है।


मामले में साक्ष्य के आधार पर आरोपियों से पृथक-पृथक कुल 07 नग मोबाईल फोन, 01 नग देशी कट्टा, नगदी रकम 50000/-, 02 नग मोटर सायकल, 01 नग बोलेरो वाहन तथा प्रार्थी मंसूर अंसारी के वाहन कुछ पार्ट्स बरामद कर जप्त किया गया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 379,120 (बी), 201,34,411,413 भा.द.वि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत आज दिनांक 14.12.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय कोरबा न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही पुलिस थाना दर्री एवं दीपका जिला कोरबा को वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सूचना दिया गया है तथा वाहन खरीददार 01 अन्य आरोपी की पता साजी की जा रही है, जिसे जल्द ही प्रकरण में गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेजा जावेगा।

गिरफ्तार आरोपी:-

१. भोलेष पाल पिता जगदीश प्रसाद जाति गढ़रिया उम्र 25 साल सा० हास्पिटल रोड दर्शखांचा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा (छ0ग0)।
२. विनोद कुमार आदित्य पिता शिवकुमार जाति कहरा उम्र 35 साल सा० कहरापारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०)।
३. संदीप कुमार राय पिता तुलसी राय जाति सतनामी उम्र 28 साल सा० बाजारपारा बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०)।
४. किर्ती कुमार शर्मा उर्फ यश पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 28 साल सा० खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०) हाल मुकाम वार्ड नं. 52 अशोकनगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर।
५. गाजी खॉन पिता सबीर खॉन उम्र 44 साल सा० नयापारा फूल चौक वार्ड नं. 49 थाना गोलबाजार जिला रायपुर (छ०ग०)।
६. रासिद खॉन उर्फ बाबू पिता मोहम्मद खॉन उम्र 51 साल सा० गाजीनगर बीरगांव वार्ड क. 30 रायपुर थाना उरला जिला रायपुर (छ०ग०)।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...