KORBA: ट्रक से जा टकराई यात्रियों से भरी बस, मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यह घटना बीती रात की है। जहां सवारियों से भरी एक बस खड़ी ट्रक में घुस गई, हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, वही कई लोग हालत गंभीर है। इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक़ यह भीषण हादसा बीती रात 2बजे की है। बिहार के सासाराम से कोरबा आ रही गुप्ता बस सर्विस की स्लीपर यात्री बस (सीजी 15 डीएम 5271) बांगो थानांतगर्त केंदई हसदेव पुल के ऊपर से गुजरने के दौरान यह बस खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, वही कई लोग हालत गंभीर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची, डायल 112 की टीम व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया, सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी इलाज जारी है।