कोरबा: जिले में एक बार फिर ठगी का प्रयास सामने आया है, जहां भास्कर रिपोर्टर मनोज यादव को एक संदिग्ध कॉल आया। कॉलर ने खुद को आईपीएस अधिकारी उदय किरण का करीबी रिश्तेदार बताते हुए रायपुर में तैनात सीआरपीएफ कमांडो बताया। उसने कहा कि उसका ट्रांसफर हो गया है और वह अपना फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान बेचना चाहता है।
कॉलर ने व्हाट्सएप पर सामान के फोटो और रेट भेजने की बात कही तथा फोन पर बातचीत का आग्रह किया। लेकिन जब रिपोर्टर ने अधिक सवाल किए तो वह सतर्क हो गया और संपर्क तोड़ दिया। रिपोर्टर को ठगी का अंदेशा हुआ, जब उसने पूछा कि उदय किरण वर्तमान में कहां पदस्थ हैं-तो जवाब में सिर्फ “आईपीएस हैं” कहकर बात टाल दी गई।
ठग ने दो दिन पहले फेसबुक पर अंग्रेजी में मैसेज भेजकर नाम, पता और हालचाल पूछा था। दो दिन बाद मोबाइल नंबर 8302776817 से कॉल आया। बाद में इस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।
मनोज यादव ने इस मामले की शिकायत थाने में की है, जिसके बाद पुलिस ने जांच की बात कही है। वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि वर्तमान में कोई ठगी सफल नहीं हुई है, लेकिन पूर्व में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
पुलिस ने आम जनता को इस प्रकार के संदिग्ध कॉल और मैसेज से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही किसी भी अज्ञात लिंक, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की चेतावनी भी दी है।



