Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

Home

पड़ोसी जिले से 36 हाथियों का झुंड पहुंच कोरबा, मतदान केंद्रों को कर सकता है प्रभावित

कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:  कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 36 हाथियों का झुंड रायगढ़ धरमजयगढ़ से पहुचा हुआ है मतदान के एक दिन ठीक पहले हाथियों का झुंड पहुचने से मतदान केंद्रों में प्रभावित कर सकती है। ग्रामीण हाथियों के झुंड पहुंचने के बाद से ग्रामीण दहशत में है वन विभाग भी काफी परेशान नजर आ रहे है





कुदमुरा वमण्डल में 36 हाथियों का झुंड गितकुवारी गांव पहुचा जहाँ किसानों के धान की फसल को चौपट कर दिया हाथी में दिन में धरमजयगढ़ वन मंडल लौट जाते हैं और रात के समय वापस आ जाते हैं कटघोरा वन मंडल में 64 हाथियों का झुंड धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों की संख्या जिले में अब 100 पहुंच गई है रोज 15 से 20 किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्रामीण भी धान की सुरक्षा के लिए अपने स्तर पर उपाय कर रहे हैं वन विभाग के टीम प्रभावित गांवों में निगरानी करने के बाद मुनादी कर रही है लेकिन फसल की सुरक्षा नहीं हो पा रही है।

कुदमुरा रेंज में हाथियों के झुंड के पहुचने से ग्रामीण परेशान है ग्रामीण ने बताया कि दिन में तो फसल की सुरक्षा कर रहे हैं लेकिन रात के समय वह घर लौट आते हैं इसके बाद हाथी काफी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं ऐसे में वह काफी परेशान है। हाथी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्रामीण रतजग्गा करने को मजबूर है। कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि मतदान को देखते हुए जिन क्षेत्रों में हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है उन क्षेत्रों में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच लोगों को हाथी के दल से दूरी बनाए रखने के अभियान को तेज कर दिया है। शाम ढलने से पहले ही दिन में ही मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...