खुशियां मातम में बदली: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लैंको पावर प्लांट के कर्मचारी की मौत, पसरा मातम
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक और बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई है। यहां उरगा थाना क्षेत्र में ड्यूटी से घर लौट रहे लैंको पावर प्लांट के कर्मचारी को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के मुताबिकापुर मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। मृतक की पहचान विनोद देवांगन उम्र (26वर्ष) आंछीमार निवासी के रूप में हुई है। वह ट्रैवल्स में ड्राइवर के रूप में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात जब वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था तभी भैंसमा कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक के शव को जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ शव का पंचनामा कार्यवाही कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि इस हादसे के बाद लगातार कंपनी के अधिकारियों और मालिक को संपर्क कर रहे हैं लेकिन किसी के भी द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा है न ही इस हादसे के बाद कोई मौके पर पहुंचे। सड़क हादसे में मौत के बाद कंपनी के द्वारा किसी तरह की कोई मदद नहीं की जा रही है। वहीं साथी कर्मचारियों ने हंगामा कर मुआवजा और पीएफ पैसे की मांग को लेकर लैंको पवार प्लांट के कम्पनी में काम बंद हड़ताल कर दिया है।
विनोद अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उनकी शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ था। वहीं कुछ दिन पहले ही पिता बना था। बच्चे का छठी का कार्यक्रम मनाया गया था। वहीं आने वाले 24 अप्रैल को उनकी शादी की पहली साल गिरह थी, जिसको लेकर सभी खुश थे और धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे थे। घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।