रायपुर में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला, आज से ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू…..
रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज:– छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की कीमतों का ऐलान कर दिया गया है। टिकट की बुकिंग 24 नवंबर याने शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। रायपुर में ये मैच 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होगा।सात सौ पुलिस बल की तैनाती रहेगी । छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बताया है कि नया रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए टिकट के दाम तय कर लिए गए हैं. टिकट की शुरुआती कीमत 3500 रुपये होगी और सबसे महंगी टिकट 25 हजार रुपये तक की होगी. हालांकि स्टूडेंट आईडी में छात्रों को 1 हजार रुपये में टिकट देने की व्यवस्था होगी।
स्टूडेंट्स- 1,000 रुपये
अपर स्टैंड- 3,500 रुपये
लोअर स्टैंड- 7,500, 5,000 और 4,000
सिल्वर– 10, 000
गोल्ड- 12, 500
प्लेटनियम 15, 000