कोरबा के अस्पताल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, जान बचाने बाहर भागे मरीज, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर…..
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार तड़के सुबह आग लग गई। आग लगने से मरीजों में अफरा तफरी मच गई। लोग बाहर की तरफ भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। स्टाफ नर्स ने सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल की तीसरी मंजिल के स्टोर रूम में स्थित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।अस्पताल से धुआं निकलता देख राहगीरों ने इसकी सूचना दी थी। घटना के समय अस्पताल में 10 से 12 मरीज भर्ती थे। आग लगने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल में कई लोगों का प्रसव भी हुआ था। जहां मरीज अपने नवजात शिशुओं को लेकर बाहर की ओर भागे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन. केसरी ने बताया कि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। समय रहते सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल सभी मरीज सुरक्षित हैं।