कोरबा : दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 वीर सावरकर में सुबह से अब तक ईवीएम चार बार खराब हो चुका है।उसे बनाकर फिर से चालू किया गया है मतदाता परेशान है।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन दबना बंद हो जा रहा है। घटना के बाद संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मशीन को तुरंत बनवाया गया जहां फिर से वोट शुरू हो गया है