कोरबा में मुख्य पाइप लाइन फूटने से कई फीट ऊपर फव्वारे की तरह उछला पानी, कई इलाकों में पानी की सप्लाई हुई प्रभावित, देखें वीडियो…
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के कोहड़िया क्षेत्र में घरों तक पानी सप्लाई के लिए बिछाए गए पाईपलाईन फूट गया। पाइपलाइन के फटने से, पानी लगातार लीकेज हो रहा है जिससे काफी पानी सड़क पर बह रही है। कई जगहों पर पानी की सप्लाई ठप पड़ी है। पानी की सप्लाई रुकने से शहर के निवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना मिलते ही निगम अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं, वहीं पाइप लाइन के लीकेज के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।
कोहड़िया स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से पाईप लाईन के माध्यम से शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक गर्मी के कारण पाईपलाईन में हवा का दबाव बढ़ गया होगा जिससे पाईप फूट गई। मरम्मत कार्य के कारण दूसरे समय शहर में होने वाली पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
अधिकारियों के मुताबिक यह मरम्मत का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा और खाली रही टंकियां जल्दी ही भर दी जाएगी जिससे पानी की समस्या से आम लोगों को हो रही परेशानी से जल्द से जल्द निजात मिल सके।