कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: नगर पालिका परिषद दीपका के प्रगति नगर आवासीय क्षेत्र में बदहाल सुविधाओं को लेकर वार्ड पार्षद अविनाश यादव ने समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि प्रगति नगर के न्यू एसईसीएल आवासीय परिसर में सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है, जिस पर जल्द से जल्द डमरीकरण करने की आवश्यकता है। वहीं क्षेत्र में भारी गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है बीमारियों को रोकने के लिए कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की आवश्यकता है।
वहीं श्रमिक स्टेडियम में लाइट और पानी की उचित व्यवस्था साथ ही ओपन जिम की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। तालाब का गहरीकरण व पानी निकाशी की व्यवस्था की जाए चूंकि विगत तीन-चार वर्षों से प्रगति नगर आवासीय परिसर में पानी का भराव हो जाता है जिससे कर्मचारियों को काफी नुकसान और परेशानी उठानी पड़ती है। प्रगति नगर व्यावसायिक परिसर के समीप बाल उद्यान अत्यंत अव्यवस्थित स्थिति में है व खेल उपकरण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिनका पुनर्विकास विकास किया जाए। वार्ड पार्षद ने इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने और वार्ड में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
