पटाखा गैंग पर कोरबा पुलिस की सख्ती, कई वाहन जब्त, उपद्रव मचाने वाले चालकों पर केस दर्ज, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: मोटरसाइकिलों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कानफोड़ू निकालने वाले वाहन चालकों को कोरबा पुलिस ने सबक सिखाया है। ध्वनि प्रदूषण से परेशान लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मोडिफाइड साइलेंसर सहित प्रेशर हार्न के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 25 वाहन को जप्त किया गया है। पकड़े गए वाहन मालिकों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
कोरबा जिले में 30 मार्च को हिंदू नववर्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कुछ बाइकर्स गैंग का आतंक सड़कों पर दिखा, ये गैंग गाड़ी में लगे हुए साइलेंसर को हटाकर अलग से मोडिफाई साइलेंसर लगाकर तीव्र आवाज निकाल रहे थे और लोगों को परेशान कर रहे थे। लोगों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने भी बिना देर किए ऑपरेशन “साइलेंस” चलाया और अलग-अलग चौकी-थानों से 25 वाहनों को रोका गया जिसमें लापरवाही एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कानूनी दंड संहिता के तहत कार्रवाई की गई है।
सीएसपी भूषण एक्का ने दी सख्त चेतावनी:-
शहर में सड़क पर स्टंटबाजी, ध्वनि प्रदूषण और लापरवाही एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि इस तरह कि हरकत दोबारा न दोहराए। दोबारा पकड़े जाने पर मामला कोर्ट में पेश किया जाएगा वहीं पकड़े गए बाइक को सीधा नीलामी के लिए भेज दिया जाएगा।