कोरबा: लाइक्स और व्यूज के चक्कर में आज की पीढ़ी कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। रील बनाने के चक्कर में ये लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले से भी देखने को मिला है। यहां एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए खतरनाक स्टंट कर डाला। उसने चलती मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर दौड़ लगाई, जिसके कारण मालगाड़ी के पायलट को ट्रेन रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। यह घटना सुनालिया मार्ग के पास की है।
गनीमत रही कि ट्रेन के करीब आते ही युवक ट्रैक से हट गया और बड़ा हादसा टल गया। रेलवे फाटक के पास खड़े कुछ लोगों ने घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है। वहीं स्टंट करने वाला 18 वर्षीय युवक कोरबा के शारदा विहार क्षेत्र के आसपास का रहने वाला है। वीडियो वायरल के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। वीडियो वायरल के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। रेलवे पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
