दंतेवाड़ा/प्रथम आवाज न्यूज: दंतेवाड़ा जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली है। जवान को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। जवान ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि मृतक जवान का नाम विपिन्द्र चंद्र है और CRPF की 195 वीं बटालियन के सी कंपनी बारसूर में पदस्थ था। जवान ने खुद के ही सर्विस राइफल AK47 से खुद पर फ़ायर कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
