कोरबा: जिले की साइबर सेल और पुलिस विभाग की सराहनीय पहल से एक बार फिर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है। तकनीक और सतर्कता के सहारे पुलिस ने खोए हुए कुल 122 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए हैं। मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी।
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं साइबर सेल प्रभारी विमल पाठक के मार्गदर्शन में, साइबर सेल कोरबा की टीम ने गुम हुए मोबाइलों का पता लगाकर विभिन्न जिलों से उन्हें बरामद किया। मोबाइल लौटाते समय लोगों ने भावुक होकर पुलिस का आभार जताया।


इस अभियान में उप निरीक्षक अजय सोनवानी और साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।
•122 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सौंपे गए। •बरामद मोबाइलों का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 18,50,000 रूपये है। •पिछले 6 महीनों में साइबर सेल कोरबा द्वारा कुल 200 गुम हुए मोबाइल फोन ट्रैक करके उनके असली मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। •यह पहल आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने और पुलिस पर भरोसा मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कोरबा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी का मोबाइल फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो वे तुरंत CEIR ( Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें या नजदीकी थाने/साइबर सेल को सूचित करें, ताकि तकनीकी सहायता से जल्द से जल्द मोबाइल बरामद किया जा सके।
अगर आपका मोबाइल खो जाए तो CEIR पोर्टल पर यह प्रक्रिया अपनाएं:
– वेबसाइट https://www.ceir.gov.in पर जाएं।
– “Block Stolen/Lost Mobile” का विकल्प चुनें।
– अपना विवरण, FIR की कॉपी, पहचान पत्र और मोबाइल का बिल अपलोड करें।
– फॉर्म जमा करें, इसके बाद पुलिस और टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल को ट्रैक करेंगी।
– मोबाइल मिलने पर संबंधित थाना या साइबर सेल आपको सूचित करेगा।