Breking News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवारों को लिया चपेट में, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, पसरा मातम
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से अभी अभी एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां उरगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया है।
जानकारी के मुताबिकीय पूरी घटना उरगा थाना अंतर्गत कुरुडीह मोड़ के पास घटी है। मृतकों की पहचान प्रेमलाल केेंवट (32वर्ष) दूसरा बच्चु केेंवट (45वर्ष) के रूप से हुई है जो कि मोती सागरपारा के निवासी थे। मृतक प्रेम लाल केंवट के बड़े भाई के बच्चे छठी कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए एक्टिवा में सवार होकर तीन लोग जा रहे थे। इसी बीच कुरुडीह मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में प्रेमलाल और बच्चु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद आसपास के राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। वही इस घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। खबर लिखते तक ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है और मौके पर डटे हुए हैं।