ब्रेकिंग न्यूज कोरबा: रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप
कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज:- कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां टीपी नगर क्षेत्र में कोरबा प्रेस क्लब के पीछे रेलवे ट्रैक पर लगभग 7 बजे के आसपास एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है आसपास के लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि युवक मोची का कार्य करता था, वह जैन मंदिर के सामने मोची की दूकान लगाता था। वही युवक की लाश के पास से मोची का सामान बरामद हुआ है। युवक की लाश मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है वही पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।