ब्रेकिंग न्यूज़ कोरबा: मालगाड़ी हुई हादसे का शिकार, पटरी से उतरा डिब्बा
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जूनाडिह साइडिंग में मालगाड़ी संख्या एन बॉक्स/ ई का 10 वा वैगन का पीछे का चार चक्के रेल पटरी से उतर गया है। ट्रैक में अत्यधिक मात्रा में कोल् डस्ट जमा होने के कारण यह घटना घटी है। इस घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। वही अधिकारियों के द्वारा जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त करने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।