एमपी नगर में सूने मकान में हुए लाखों की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा, दो चोर सहित चार आरोपी गिरफ्तार
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपी नगर कॉलोनी में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के मकान में हुए लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है। चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में चोरी के सोने-चांदी के जेवरात को खरीदने वाला और इन गहनों को गलाने वाला आरोपी भी शामिल है।
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां कंस्ट्रक्शन ठेकेदार सुजीत कुमार के एमपी नगर कॉलोनी के पास एमआईजी 1/139 मकान को चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। मकान मालिक सुजीत कुमार बाहर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मकान को निशाना बनाया। जहां चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के बिस्किट, हीरे के जेवरात और 50 हजार रुपए नकद समेत 15 लाख की चोरी कर फरार हो गए थे। यह चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जांच पड़ताल के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसमें दो संदीग्ध युवक नजर आए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों नितेश साहू और ललित भोई को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि वे चोरी का माल निखिल सोनी नामक सराफा कारोबारी को बेचते थे। निखिल इन जेवरातों को अमित काले नामक के सोनार से गलवाता था। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निखिल और अमित को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि पकड़े गए चोर आदतन अपराधी हैं। वे पहले भी दो चोरी की घटनाओं में लिप्त रह चुके हैं। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।