कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में हादसों का दौर जारी है। वही एक और हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर का कहर देखने को मिला है, तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 12 BH 8197 अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी, इस हादसे में ट्रेलर चालक को काफी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि एक खाली ट्रेलर सिलियरी से गेवरा की तरफ आ रही थी, तभी पाली थाना मार्ग स्थित मुख्य मार्ग के पास 3 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच डिवाडर को मारते हुए सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई, जिसके बाद नाले में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार और राहगीर बाल बाल बचे हैं, नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
