कोरबा में सहायक उपनिरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ACB एक्शन का ताजा मामला कोरबा जिले से सामने आया है। यहां पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सहायक उपनिरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
कोरबा जिले के केसला गांव के निवासी पंचराम चौहान ने ACB बिलासपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनका एक बोलेरो वाहन है। कुछ दिन पहले ASI मनोज मिश्रा उनके घर आए और वाहन से डीजल चोरी होने का झूठा आरोप लगाकर वाहन को थाने ले जाने की बात की। पंचराम ने जब गाड़ी को थाने ले जाने से मना किया तो गाड़ी को कार्रवाई से बचाने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत मांग की।
ACB की टीम ने रिश्वत मांगने का सत्यापन होने के बाद कार्रवाई शुरू की। ACB ने आरोपी सहायक उपनिरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। 5 अप्रैल को ACB ने कोतवाली परिसर में ASI मनोज मिश्रा को 10,000 रुपये क रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सहायक उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत दर्ज किया गया है। मामले में कानूनी कार्यवाही जारी है।