हादसे के बाद अनियंत्रित होकर बिजली टावर से टकराई ट्रक, टावर गिरने से मार्ग प्रभावित
बिलासपुर/प्रथम आवाज न्यूज: NH पर कोनी थाने के समीप सेंदरी के पास बीती रात बड़ा हादसा हुआ है यहां दो ट्रको में जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली टावर से जा टकराया। हादसे में बिजली का 11 हजार किलोवाट का टावर सड़क पर गिर गया। वही हादसे में घायल ट्रक चालक को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। वही सड़क पर गिरे विशालकाय टावर को हटाने का काम किया जा रहा है।