चलती ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, कटकर हुई दर्दनाक मौत, पढ़ें दिल दहला देने वाली घटना…
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उरगा थाना क्षेत्र के सरगबुंदिया रेलवे समपार फाटक के पास एक अज्ञात युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की दोपहर सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास घटी है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 25 से 27 साल के बीच आंकी जा रही है। लोको पायलट के मुताबिक युवक पटरी के किनारे चल रहा था। उन्होंने कई बार हॉर्न बजाया और गाड़ी की रफ्तार भी कम की। लेकिन युवक ने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। हादसे के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी गई और स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते रेलवे आरपीएफ पुलिस ने घटना की जानकारी चांपा जीआरपी पुलिस को दी। युवक की पहचान के लिए उरगा थाना पुलिस और गांव के कोटवारों के जरिए मुनादी कराई जा रही है साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी उसकी फोटो शेयर की जा रही है ताकि मृतक की पहचान करने में आसानी हो।
घटना सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास घटी है और आगे कार्यवाही के लिए पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा से चांपा रेलवे जीआरपी पुलिस का इंतजार करना पड़ा इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई।