कोयले से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी, चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही एक और बड़ी घटना सामने आई है। यहां दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार कोयले से भारी ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में साइकिल सवार उसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान धंनसाय (40 वर्ष) जवाली गांव के निवासी के रूप में हुई। वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह वह सुबह साइकिल पर टिफिन लेकर निकला था। वहीं घर लौटते समय विजयनगर बाईपास मार्ग पर यह हादसा हो गया। कोयले से भरी ट्रेलर काफी तेज रफ्तार में थी, कोयला साइडिंग से निकलते समय वह अनियंत्रित होकर पलट गई।
इसी बीच साइकिल सवार सड़क किनारे से जा रहा था जो वाहन चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक को भी मामूली चोट आई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। दुर्घटनाकारित ट्रेलर वाहन क्रमांक (CG 10 BB 6794) PRL (पांडे रोड लायंस) कंपनी का और बिलासपुर का गाड़ी होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।