डंपर में अचानक लगी आग, देखते ही देखते जलकर खाक; खदान में मचा हड़कंप, देखें वीडियो-
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के एसईसीएल कुसमुंडा खदान में फिर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डंपर में अचानक भीषण आग लग गई। जैसे तैसे चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं इस हादसे में करोड़ों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा के 9 नंबर खदान के पास हादसा हुआ है। रात करीब 9 बजे के आसपास डंपर में अचानक आग लग गई। जैसे-तैसे केबिन से कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे डंपर को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही क्षण में डंपर जलकर खाक हो गया। आग किन कारणों से लगी यह अभी पता नहीं चल सका है। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। लेकिन इस आगजनी की घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है।