कोरबा: लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिस अधिकारियों का तबादला लिस्ट जारी किया गया है। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सोमवार को पुलिसकर्मियों की अदला बदली की। माना जा रहा है कि बेहतर पुलिसिंग के लिए यह तबादला किया गया है। जारी सूची के अनुसार एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) पृथ्वीराज मोहंती, दो प्रधान आरक्षक सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।