कोरबा: कोरबा जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रविवार को कोडार गांव में बड़े भाई ने शराब के नशे में बेकाबू छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद पड़ोसियों को घटना की जानकारी देने पहुंचा और अपनी करतूत कबूल की।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र का है।कोडार गांव निवासी रामसिंह उम्र (40 वर्ष) और उसका छोटा भाई तुलसीराम उम्र (30 वर्ष) दोनों किसान हैं और पास-पास ही रहते हैं। रविवार को तुलसीराम शराब पीकर घर आया और फिर सीधे अपने बड़े भाई के घर पहुंचा। उसने दरवाजे को पीटना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगा।
रामसिंह ने उसे शांत करने की कोशिश की और समझाया कि वह ऐसा न करे। लेकिन तुलसीराम नहीं माना और गाली-गलौज करता रहा। इसके बाद रामसिंह अपना आपा खो बैठा और पास में रखा डंडा उठाकर तुलसीराम के सिर पर जोरदार वार कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब घर के बाकी सदस्य खेत में काम करने गए थे और घर में कोई नहीं था।
मौके पर ही हो गई मौतः
सिर पर डंडा लगते ही तुलसीराम वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद रामसिंह ने खुद जाकर पड़ोसियों को बताया कि उसने अपने भाई की हत्या कर दी है।
घटना की सूचना मिलते ही पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।