कोरबा/कटघोरा: कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज बारिश के चलते एक नया कुआं धंस गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग पति, पत्नी और उनका बेटा मलबे में दब गए हैं। घटना उस वक्त हुई जब परिवार पंप निकालने के लिए कुएं के पास मौजूद था। उसी दौरान मिट्टी अचानक धंस गई और तीनों लोग नीचे समा गए।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जटगा चौकी क्षेत्र के बनवार गांव का है। जहां छोटू राम श्रीवास (65 वर्ष), पत्नी कंचन श्रीवास (53 वर्ष) और बेटा गोविंद श्रीवास (30 वर्ष) कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पूरा कुआं धंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
वहीं घर पर मौजूद भाई-बहन ने पुलिस बताया कि जब वे सुबह उठे तो उन्होंने कुआं धंसा हुआ पाया। बड़े भाई, मां और पिता लापता थे। जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारियों को सूचना देकर आपदा प्रबंधन टीम को बुलाया गया है रेस्क्यू अभी जारी है। परिजनों से पूछताछ पता चला कि कुएं को खोदे हुए केवल दो महीने हुए हैं।