कोरबा: कोरबा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना उरगा हाटी मुख्य मार्ग पर पुराना पोर्ते स्कूल के पास हुई है। शनिवार देर रात अधिवक्ता न्यायालय से घर लौट रहे थे इसी बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता नरेंद्र जायसवाल (57 वर्ष) उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम अंजोरीपाली भैसमा के निवासी थे। वह प्रतिदिन अंजोरीपाली से जिला न्यायालय कोरबा आना-जाना किया करते थे। शनिवार को भी न्यायालय में कामकाज निपटा कर रात 10 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे कि इसी बीच अज्ञात तेज रफ्तार भारी वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वाहन चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
राखड़ से भरी वाहन ने बाइक सवार युवक को लिया चपेट में…
दूसरी घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है। जहां शनिवार रात एक भारी वाहन की टक्कर से एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बांकी मोंगरा के दो नंबर दफाई राखड़ डेम के पास हुआ। ग्राम रोहिना से पहले एक अज्ञात राखड़ से भरी वाहन ने बाइक (CG 12 BA 6979) सवार युवक को कुचल दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।