कॉलोनी में मिली महिला की अर्धनग्न जली लाश, इलाके में मचा हड़कंप
कोरबा: कोरबा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की अर्धनग्न हालत में जली हुई लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे है, वहीं बारीकी से जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बाकी मोगरा थाना क्षेत्र का है। सोमवारी बाजार के पीछे स्थित कॉलोनी में नाले किनारे लाश देखी गई है। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल के दौरान मौके से चप्पल बरामद किया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि पहले महिला की हत्या की गई इसके बाद पहचान छुपाने शव को जला दिया गया हो। फिलहाल पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

वहीं मृतका महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। महिला की पहचान के लिए आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है। वहीं आसपास के लोगों से भी महिला के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में भी जानकारी साझा की गई है जिससे महिला की जल्द से जल्द पहचान हो सके।