कोरबा/दीपका: कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। रैनपुर के पास आज सुबह लगभग 7 से 7:30 बजे के बीच यात्री बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार रैनपुर के पास यह दुर्घटना घटी है। विरक बस क्रमांक (CG10 G 0601) और एक मोटरसाइकिल क्रमांक (CG12 BJ 3367) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार कोराम उम्र (33 वर्ष), पिता दुकाल सिंह, निवासी बरपाली, धवलामुड़ा, थाना रतनपुर के रूप में हुई है। नरेंद्र दीपका क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था और ड्यूटी कर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।