फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
कोरबा: कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में एक युवक की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम बोतली से करीब 200 मीटर दूर चैनपुर के खेत में एक ग्रामीण की लाश मिली है। मृतक की पहचान सांझी लाल राठिया (18 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। युवक की नायलॉन की रस्सी के सहारे फंदे पर लटकती लाश मिली है जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा। ऐसा लग रहा है कि किसी ने सांझी की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया हो। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।