10वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिली लाश
रायपुर: रायपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बेलदारशिवनी गांव में एक नाबालिग छात्रा की खून से लथपथ लाश मिली है। छात्रा के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा 26 जून को दोपहर एक बजे से घर से लापता थी। 27 जून को सुबह 11 बजे गांव के पास खेत में उसकी लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।नाबालिग 10वीं की छात्रा थी। वह खरोरा के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने chhtr की हत्या चाकू और पत्थर से की है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतका छात्रा के पिता की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। मां गृहिणी है, बड़े भाई की भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान है। वहीं छोटा भाई 8वीं में पढ़ता है। घटना के बाद से परिजनों में मातम छाया हुआ है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।