पत्नी से विवाद के बाद युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद को कमरे में बंद कर खोला गैस सिलेंडर, जानें फिर क्या हुआ…
कोरबा: कोरबा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या के इरादे से एलपीजी सिलेंडर का वॉल्व खोल दिया। युवक घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। इस घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। मुड़ापार हेलीपैड निवासी ऋषिकेश सिदार उम्र (32 वर्ष) जो कि निजी कंपनी में कार्यरत है। ऋषिकेश का अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी मानिकपुर चौकी में शिकायत करने गई थी। वापस लौटने पर देखा कि पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इतना ही नहीं युवक ने कमरे में तोड़फोड़ मचाते हुए सिलेंडर से गैस और बाइक से पेट्रोल खोल दिया। देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। कमरे में गैस का रिसाव होता देख आसपास के लोग डर गए और सभी अपने अपने घर से बाहर निकल गए।
इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। युवक को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन इससे बात नहीं बनी। युवक का 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद अंततः सब्बल से दरवाजा तोड़कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस और दमकल टीम की सतर्कता बड़ा हादसा टला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।